समस्तीपुर /विभूतिपुर – विभूतिपुर प्रखंड के डीबीकेएन कॉलेज नरहन मे आज S.F.I भारत का छात्र फेडरेशन के अंचल कमिटी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया ।जिसका नेतृत्व S.F.I के अंचल मंत्री संतोष कुमार सेन्तु , व आकाश मिश्रा कर रहे थे ।यह सदस्यता अभियान S.F.I के जिला मंत्री मंजेश कुमार के नेतृत्व मे संपन्न हुई ।आज कुल 250 छात्रो ने S.F.I की सदस्यता ग्रहण किया।मौके पर अंचल अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, सोनू कुमार, गोलू कुमार, आदर्श कुमार, विट्टू कुमार आदि मौजूद थे ।
रिपोर्ट :- रंजीत कुमार,बिहार