बिहार: वैशाली जिला स्थित सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के सराय धनेश निवासी श्रषिकेश कुमार ने सहदेई बुजुर्ग ओपी में अपने साथ मारपीट करने के आरोप में एक आवेदन दिया है। जिसमे कहा है की शहरिया निवासी प्रमोद सिंह एवं संजीत राय उसके घर पर आकर धमकी दिया की आरटीआई मांगा है। उसकी पत्नी से, हम लोग तुम्हे जिंदा नही छोड़ेगे। जिसके बाद जब वह करीब 4 बजे संध्या में मंगलहाट चौक पर पान खाने के लिए गया तो आरोप है ,की प्रमोद सिंह समेत पाँच अन्य व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट किया और जान मारने की नीयत से गर्दन में रस्सी लगाकर जमीन पर घसीटने लगा,जिससे मै जख्मी हो गया। जब मारपीट की खबर मेरे भाई को लगी तब मुझे बचाने को दौरा , मेरे भाई को मेरे तरफ आते देख सभी लोग भाग खड़े हुए। जिसके बाद मुझे जख्मी हालत में सहदेइ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेइ लाया , जहाँ हमारी ईलाज हुआ और हमारी जान बचा। बिदित हो कि इस घटना से पूर्व भी घायल को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी थी , जसका आवेदन सहदेइ ओपी में दिया जा चुका था। इधर आरोपी के तरफ से भी एक आवेदन सहदेइ ओपी में दिया गया है। जिसमे कहा गया है कि RTI कार्यकर्ता श्रषिकेश कुमार ने सूचना के अधिकार के तहत सूचना न देने के आलोक में पच्चास हजार रु0 की मांग की थी।
– नसीम रब्बानी, पटना- बिहार।