PWD ने सड़क चौड़ीकरण के लिए सफाई कर्मियों की बस्ती को की उजाड़ने की तैयारी

वाराणसी- नगर के तेलियाना कज्जाकपुरा मार्ग चौड़ीकरण के बाबत पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क का सीमांकन करके अतिक्रमण अवैध निर्माण चिन्हित कर नगर वासियों को चेतावनी देते हुए आगामी कुछ दिनों तक मुख्य मार्ग से चिन्हित निशान तक सभी लोग अतिक्रमण स्वयं से हटा लें।
घर प्रतिष्ठान आफिस आदि जो भी स्थायी व अस्थायी निर्माण हो उसे स्वयं हटा लें अन्यथा चिन्हित निशान तक सभी निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उसका खर्च सम्बंधित व्यक्ति व संस्थान से ही वसूला जायेगा। उक्त सड़क के मध्य से दोनों छोर पर 6 मीटर सड़क को चौड़ा होना है।
पीडब्ल्यूडी द्वारा चौड़ीकरण के बाबत सीमांकन होते ही इस मार्ग के निवासियों की धड़कनें बढ़ गयी। लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले सभी दल के नेताओं ने बाईपास रोड निर्माण का आश्वासन दिया था। जो अब कोरा वादा साबित हुआ। स्थानीय लोगों के रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। सूत्रों की मानें तो एक पटरी पर 15 से 20 फिट टूटने का अंदेशा जताया जा रहा है।
सफाई कर्मी बस्ती मे जहां 40 से अधिक परिवार 70 सालों से अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे हैं को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर प्रशासन द्वारा उजाड़ने की तैयारी कर ली गई है। बस्ती का नाप जोख लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है और लोगों को यहां से हटने हेतु कह दिया गया है जबकि भारत के संविधान के अनुसार सभी गरीबों को बसाने का कार्य सरकारो को करना है बस्ती के रहने वाले राजू-संविदा सफाई कर्मी, जवाहिर- रिटायर्ड सफाई कर्मी, भगवानदास-रिटायर्ड सफाई कर्मी ने बताया कि मेरे बाप दादा भी यहीं पर पले बढ़े बड़े हुए और मैं भी यहीं रहकर सरकारी नौकरी पाया और 2015 में रिटायर हो गया उसके बावजूद सरकार द्वारा आज तक मुझे आवास बनाकर कर नहीं दिया गया।
जन अधिकार मंच सामाजिक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य और न्याय मंच की किरन व ममता व ने संयुक्त रूप से बताया की स्मार्ट सिटी बनाओ गरीब हटाओ दलित भगाओ जो उत्तर प्रदेश शासन की ऐसी नीति है जो गरीब वर्ग के लिए श्राप साबित हो रही है गरीब लोगो के घरों सहित पूरी की पूरी बस्ती उजाड़ी जा रही है, गरीबो के पेट पर लात मारते हुए उनके व्यवसाय एवं व्यापारों को नष्ट किया जा रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर लोगो को एक ऐसा सपना दिखाया जा रहा है की जब उन मासूम गरीबो की नींद खुलेगी तब उनकी खटिया खड़ी और बिस्तर गोल हो जायेंगे अभी जिस प्रकार लेफ्ट टर्न और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर गरीबो की इन बस्तियों पर जो बुलडोजर चलाकर उन्हें तोडने की तैयारी है इसका मतलब स्पष्ट है जिस प्रकार भ्रष्टाचरी अभी तक रही इसी प्रकार रहेगी और गरीब हमेशा दुःख दर्द सेहता रहेगा. यह कतई बर्दाश्त नहीं है गरीबों के हक हकूक मान-सम्मान अधिकार के लिए सड़क से लेकर न्यायालय के दरवाजे तक इसका विरोध किया जाएगा।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *