झांसी। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेन्शन स्कीम के आईटी सेल प्रभारी नोमान ने बताया कि रामलीला मैदान में 30 अप्रैल को युवा क्रान्ति महारैली होगी। इसमें देश भर से पेन्शन की मांग करने युवा नई दिल्ली पहुंचेंगे। महारैली प्रारम्भ होने का समय पूर्वान्ह 10 बजे रखा गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार “बन्धु” की अध्यक्षता में “पेन्शन हक़ है – लेके रहेंगे” नारे के साथ शिक्षक-कर्मचारी आन्दोलन करेंगे। इसके लिए ज़िला स्तर पर जनसम्पर्क व संवाद के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को महारैली में चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में झाँसी में नोमान ने शिक्षक नेताओं से संवाद स्थापित कर महारैली में प्रस्थान की रूपरेखा बनायी। आईटी सेल प्रभारी ने बताया कि 29 अप्रैल को झाँसी रेलवे स्टेशन से सामूहिक रूप से रवानगी होगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में निजी वाहनों से भी लोग महारैली में पहुंचेंगे।
-उदय नारायण ,झांसी