झांसी- शिक्षक संघ के प्रवक्ता नोमान को N.M.O.P.S. इण्डिया का आईटी सेल ज़िला प्रभारी बनाया गया है। बताते चलें कि N.M.O.P.S. इण्डिया शिक्षकों व कर्मचारियों का राष्ट्रीय संगठन है। पेन्शन की मांग के ध्येय के साथ रेलवे , अटेवा के संगठन एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मांग रख रहे हैं। इसी क्रम में झाँसी से नोमान को प्रभारी बनाना संगठन को मज़बूत करने वाला कदम है। 30 अप्रैल को “दिल्ली चलो” अभियान के पूर्व यह नियुक्ति संघर्ष को और धार देगी। नोमान के आईटी सेल प्रभारी बनने पर झाँसी के शिक्षकों-कर्मचारियों में उत्साह है।
-उदय नारायण, झांसी