बरेली। नव वर्ष के उपलक्ष्य में बड़े बाजार में स्थित MPWS COMPUTER कोचिंग के स्टूडेंट्स ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया।मयंक गोयल सर ने शानदार ढंग से इस इवेंट को आयोजित किया। मौजूदा बच्चों ने कई बेहतरीन कार्यक्रम जिसमे राधिका गोरी से, शबरी के राम, शेखचिल्ली का ड्रामा आदि नृत्य नाटिका का मंचन किया गया जिसमे सबसे पहले पवन सर ने अपनी सुमधुर आवाज से प्रोग्राम को प्रारम्भ किया, उसके बाद अपूर्व और मुकेश ने अपनी आवाज़ से लोगो को मनमोहित किया, बाद में सक्षम, शिल्पी ने राधिका गोरी से नृत्य नाटिका पर परफॉर्म करके सबका ह्रदय जीत लिया, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शिखा, संतोष, सचिन ने शबरी, राम और लक्ष्मण का रोल करके जैसे रामायण काल को ही जीवंत ही कर दिया, फहीम ने देशभक्ति गाने पर अपनी प्रस्तुति दी, वर्षा और विशाखा ने 90 के दशक के हिट सांग पर आधारित मेलोडी गाने पर परफॉरमेंस दी, उसके बाद नित्या, रिद्धिमा, रोहित, सचिन, खुशबु, अंजनी, शिवि, सुमित, कनक, श्रेया, शिवानी, मुकेश, करन, दिव्यांश, विशाल, अपूर्व, अभय, अंश आदि छात्रों ने विभिन्न गानो पर मनमोहक नृत्य परफॉर्म करके समां बाँध दिया, उसके बाद छात्रों ने शेखचिल्ली नामक ड्रामा करके जनता का खूब मनोरंजन किया, इस अवसर पर म्यूजिकल चेयर, हौज़ी, वन मिनट गेम आदि का आयोजन किया गया, जिसमे हर उम्र के लोगो ने भाग लिया और जिसमे जीतने वाले लोगो को गिफ्ट प्रदान किये गए, सबसे बाद में लकी ड्रा के माध्यम से 3 लकी विनर भी चुने गए, इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुदेश अग्रवाल मौजूद रहे, पहले दिनेश अग्रवाल ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और सम्मान में उन्हें गिफ्ट प्रदान किया, सुदेश जी ने छात्रों के परफॉरमेंस की भूरी भूरी प्रशंसा की, उन्होंने छात्रों को टैली और एडवांस्ड एक्सेल के कोर्सेज के बारे में जानकारी प्रदान की और छात्रों के प्रोत्साहित किया, फिर समारोह के अंत में डिनर का आयोजन हुआ, जिसके बाद हर परफॉर्म करने वाले छात्र को पुरस्कार भी दिए गए।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय