शाहजहांपुर- शाहजहांपुर वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज में MBBS II YEAR में पढने वाले 25 वर्षीय छात्र का शव मृत अवस्था में मेडिकल कालेज परिसर में मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जांच में जुटी पुलिस पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोरखपुर निवासी कुशाग्र प्रताप सिंह शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र में लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे पर स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र थे जिनका का शव कालेज परिसर में मिला
छात्र का कमरा होस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर है संभावना है कि छात्र की गिरने के कारण मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छात्र खुद गिरा है या उसने खुदकुशी की है और या फिर उसे किसी ने ध्क्का दिया है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा