IVRI के निदेशक डाॅ. त्रिवेणी दत्त को कुलपति बनने पर जय शिवाजी जय पटेल मंच ने दी शुभकामनायें

बरेली- भारतीय पशु चिकित्सा और अनुसंधान परिषद के निदेशक डॉक्टर त्रिवेणी दत्त को चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय मेरठ का कुलपति बनाए जाने की शुभकामनाएं देने पहुंचा जय शिवाजी जय पटेल मंच। पशु चिकित्सा के क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी संस्था भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान के कई वर्षों तक निदेशक रहे डॉक्टर त्रिवेणी डेट जो ब्लॉक शेरगढ़ के चिटियान के निवासी हैं और पटेल इंटर कॉलेज तथा आटामांडा के छात्र रह चुके हैं आगरा से कृषि स्नातक करने के बाद आईवीआरआई से कृषि में परस्नातक तथा पीएचडी करने के उपरांत कृषि अनुसंधान सेवाओं में चयन उपरांत यहां तक पहुंचे हैं अब वह चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए हैं इस खुशी में क्षेत्र के लोग लगातार उनको शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं आज जय शिवाजी जय पटेल मंच के पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद गंगवार हरीश यदुवंशी नरेंद्र पाल राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार राजेंद्र गंगवार हेमेंद्र कुमार सहित दर्जनों सम्मानित नागरिकों ने आज उनके निवास पर भव्य स्वागत किया स्वागत उपरांत अपने कार्यकाल की उपलब्धियां के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं किसानों तथा छात्रों को जागरूक करने के कार्यक्रमों की बात कही नेशनल लेवल पर पुरस्कृत लाल बहादुर गंगवार नेकहा नव नियुक्त कुलपति महोदय द्वारा अतिथियों को मेरठ कृषि विश्वविद्यालय आने का निमंत्रण भी दिया सभी ने आशा व्यक्त की नव नियुक्त कुलपति के निर्देशन में विश्वविद्यालय ऊंचाइयां छूएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *