IGRS पर वास्तविक तथ्यों को छुपाकर गलत निस्तारण की पूर्व पार्षद ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

बरेली- जनसुनवाई पोर्टल पर वास्तविक तथ्यों को छुपाकर शिकायत का गलत निस्तारण किए जाने की पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना ने प्रदेश की मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है।

शिकायत मे पूर्व पार्षद ने कहा है कि जनसुनवाई पोर्टल पर दो शिकायतें संख्या 40015025042364 एवं 40015025042391 दर्ज करवाई थी जिनके माध्यम से प्रार्थी ने नगर निगम बरेली वार्ड संख्या 55 के अंतर्गत दो सड़कों के संबंध में शिकायत की थी जो कि कर्मचारी नगर कॉलोनी गली नं. 5 भारद्वाज के मकान से पिंटू गंगवार  के मकान तक सड़क निर्माण कार्य व त्रिवेणी कॉलोनी गेट नंबर 2 से कौशल जी के मकान होते हुए शिवदत्त जी के मकान तक सड़क निर्माण कार्य था उक्त दोनों निर्माणकार्य के टेंडर नगर निगम द्वारा आमंत्रित किए गए थे ठेकेदार द्वारा फर्जी एफडीआर लगाए जाने के कारण उसकी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था जिसका पुनः टेंडर स्वत: नियम अनुसार हो जाना चाहिए था लेकिन अभी तक नहीं हो पाया।
जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने पर नगर निगम द्वारा शिकायत का निस्तारण करते हुए बताया गया कि नगर निगम द्वारा उक्त निर्माण कार्य के टैंडर ही आमंत्रित नहीं किए गए हैं।  
जबकि पहले निर्माण कार्य की निविदा नगर निगम द्वारा अपनी निविदा पत्रांक संख्या 2018/अधि० अभि०/नि०वि०/2021-22 दिनांक 28-10-2021 के क्रम सं. 56 पर प्रकाशित की जा चुकी है, इसी प्रकार किसी दूसरे कार्य की निविदा भी हो चुकी है ।नगर निगम के सक्षम अधिकारी /कर्मचारी द्वारा जानबूझकर पद का दुरुपयोग हुए वास्तविक तथ्यों को छुपा कर शिकायत निस्तारित की गई।
उक्त प्रकरण की जांच कराते हुए दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं उक्त निर्माण कार्यों का पुनः टैंडर करवाकर शीघ्र सड़क निर्माणकार्य कराये जाने का आदेश करने की माग की है। जिससे समस्त क्षेत्रवासी लाभान्वित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *