IAS अधिकारी ने कान पकड़कर लगाई उठक बैठक , वीडियो हुआ वायरल

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह राही का सार्वजनिक तौर पर कान पकड़कर उठक बैठक लगाने का वीडियो सामने आया है। आपको बता दें कि शाहजहांपुर में एसडीएम पुवायां के पद पर तैनात ट्रेनी आई ए एस रिंकू सिंह राही ने एक दिन पहले ही पुवायां तहसील में एसडीएम का चार्ज संभाला है। बताया जा रहा है कि पुवायां तहसील परिसर में अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों वकील धरना प्रदर्शन कर रहे थे आज सुबह जब एसडीएम पुवायां रिंकू सिंह अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तहसील परिसर में वकील साहब का एक मुंशी खुले मैदान में पेशाब कर रहा था ।ये देखकर आई ए एस अधिकारी आग बबूला हो गए और उन्होंने उसे फटकारते हुए कहा कि जब सरकार ने शौचालय बनवा रखे हैं तो तुम खुले में टॉयलेट करके गंदगी क्यों फैला रहे हो और उससे उठक बैठक लगाने को कहा। जब ये बात धरना दे रहे वकीलों को पता चली तो सभी वकील आई ए एस अधिकारी के ऐसे व्यवहार से नाराज हो गए और उन्होंने धरना स्थल पर ही आई ए एस अधिकारी को बुलवा लिया। फिर वकीलों ने उनसे कान पकड़कर माफी मंगवाई पुवायां के एसडीएम पद पर तैनात ट्रेनी आई ए एस अधिकारी रिंकू सिंह राही का कान पकड़कर वकीलों के सामने उठक बैठक लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *