कटिहार/बिहार- दिल्ली के विज्ञान भवन में जीएसटी परिषद (GST Council) की 31वीं बैठक वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक के बाद कुल 33 वस्तु पर 28 प्रतिशत GST से घटाकर 12 और 5 प्रतिशत के वर्ग में किए गए। ये सभी वस्तुओं का उपयोग सामान्य उपभोक्ता के द्वारा किया जाता है। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि 22 चीजों पर टैक्स की रेट 28 प्रतिशत से नीचे लाई गई हैं। इनमें टीवी, कंप्यूटर, ऑटो पार्ट्स आदि शामिल हैं। सिर्फ लग्जरी चीजें ही 28 प्रतिशत के टैक्स में रखी गई हैं।
100 रुपये तक की सिनेमा टिकट पर अब 18 प्रतिशत के मुकाबले 12 प्रतिशत लगेगा. 100 रुपये से ज्यादा की सिनेमा टिकट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इसके अलावा सरकार ने कारोबारियों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 31 मार्च तक जीएसटी रिटर्न फाइल करने वालों पर कोई जुर्माना नहीं लगाने का फैसला किया है।
वित्तमंत्री अरुण जेटील ने कहा कि GST की नई दरें 1 जनवरी से लागू होंगी, दरें घटाने के बाद राजस्व पर ₹5500 करोड़ रुपये से अधिक का बोझ पड़ेगा।
‘रियल एस्टेट पर जीएसटी’ संबंधित मुद्दे पर चर्चा अगली जीएसटी काउंसिल में होगी।
रिपोर्ट्: अजय कुमार प्रसाद, कटिहार