EVM पर अखिलेश यादव ने भरी संसद में उठाया सवाल;बोले कल भी भरोसा नहीं था आज भी नहीं है

दिल्ली- लोकसभा में अपने भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास अब हर बात का जुमला बनाने वाले लोगों से उठ गया है. यह बहुमत की नहीं बल्कि सहयोग से चलने वाली सरकार है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने EVM का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ‘ईवीएम पर कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं है. ईवीएम को लेकर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमें ईवीएम पर कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं हैं. मैं अगर 80 सीटें जीत भी जाऊं तो भी इस पर भरोसा नहीं करूंगा. हम ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाने का काम करेंगे. जब तक ईवीएम नहीं हटेगी, हम समाजवादी लोग इसी पर अडिग रहेंगे. इंडिया गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, ‘पूरा इंडिया समझ गया है कि इंडिया ही प्रो इंडिया है. इस चुनाव में इंडिया की नैतिक जीत है. ये पीडीए, इंडिया की सकारात्मक जीत है. ये सोशल जस्टिस मुहीम की विक्ट्री है. ये हम इंडिया वालों के लिए जिम्मेदारी भरा पैगाम भी है. अखिलेश ने कहा कि 4 जून 2024 का दिन देश में सांप्रदायिक राजनीति के अंत का दिन है. साथ ही सामुदायिक राजनीति की शुरुआत हुई है. इस चुनाव में सांप्रदायिक राजनीति हमेशा के लिए हार गई है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘पीएम ने बड़े पैमाने पर गांव गोद लिए थे.किसी गांव की तस्वीर नहीं बदली होगी. जिस गांव को उन्होंने गोद लिया।’इससे पहले बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है. जनता कह रही है कि सरकार चलने वाली नहीं है. ये गिरने वाली सरकार है. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसते से हुए कहा कि ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में है जो अटकी हुई. वो तो कोई सरकार नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *