संबंधित अधिकारियों को बिजली आपूर्ति सुधारने एवं शिकायतों का त्वरित समाधान करने के दिए आवश्यक निर्देश
बरेली के समस्त विद्युत केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाने के निर्देश दिए
बरेली। बरेली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज विद्युत विभाग के कर्मचारियों की दिनांक 29 मई 2025 से प्रस्तावित हड़ताल के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को बिजली आपूर्ति सुधारने एवं शिकायतों का त्वरित समाधान करने के आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त विद्युत केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए, जिससे खुराफाती तत्व आराजकता ना फैला सकें। उन्होंने कहा कि विद्युत कर्मचारियों से वार्ता भी करें, जिससे वह हड़ताल में शामिल ना हो। इस कार्य में सिविल डिफेन्स को लगाया जाए, जिससे वह कर्मचारियों को जागरूक कर सकें।बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि 29 मई से प्रस्तावित हड़ताल के दौरान जनपद में विद्युत आपूर्ति किसी प्रकार से बाधित ना की जाये। उन्होने निर्देश दिए कि हड़ताल के समय यदि किसी जगह में विद्युत फाल्ट होती है तो उसे समय से सही कराया जाए इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह,अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी अंशिका वर्मा विद्युत विभाग के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
– बरेली से वीरेंद्र कुमार