मुज़फ्फरनगर – जनपद मुज़फ्फरनगर के एस एस पी व् जिलाधिकारी ने आज शहरी क्षेत्र में एक दिवसीय दंगा रिहर्सल का आयोजन कर अधीनस्थों के साथ जहां शहर भर में पैदल मार्च किया ,वहीं अधिनिस्थ पुलिस कर्मियों को सुरक्षा सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
दरअसल आज जनपद मुज़फ्फरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने दंगा रिहर्सल का आयोजन कर शहर भर में अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को साथ लेकर जहां पैदल मार्च किया जिसमे शहर के शिव चौक, मीनाक्षी चौक, फकरशाह चौक, ईद गाह चौक, अहलियाबाई चौक , भगत सिंह रोड आदि चौक पर पैदल भर्मन किया ।
वहीं साथ ही साथ चैक प्वाइंटों पर पुलिस कर्मियों को तैनाती के दिशा निर्देश भी दिए गए आलाधिकारियों ने समस्त पुलिस कर्मियों की मीनाक्षी चौक पर मीटिंग लेकर ब्रीफिंग भी की। यहां पुलिस कर्मियों को मय बॉडी पोटेक्टर,लाठी (बेंत) सहित दंगा नियंत्रण की रिहर्सल कराई साथ ही साथ उन्हें हर समय मय सुरक्षा किटों के साथ तैयार रहने पर बल दिया तथा हर पुलिस कर्मी को आदेशित किया गया की वह अपने अपने क्षेत्र में चैकिंग भी कराएंगे ।।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ,पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, एसडीएम जानसठ कुलदीप सिंह मीणा, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, सी ओ न ई मंडी धनंजय कुशवाहा,सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह नगर कोतवाल अनिल कपरवान, नई मंडी थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी, थाना सिविल लाईन प्रभारी डी के त्यागी एल आई यू स्टाफ सहित भारी संख्या में पुलिस पुलिस बल मौजूद रहा ।
रिपोर्ट भगत सिंह