C Vigil APP के माध्यम से आदर्श आचार संहिता संबंधी कोई भी दर्ज करा सकता है शिकायत: डीएम

आजमगढ़- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में अवस्थित 68-लालगंज (अ0जा0) एवं 69-आजमगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन छठवें चरण में सम्पन्न कराया जायेगा। जिसके अन्तर्गत निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 16 अप्रैल को नाम निर्देशन हेतु अन्तिम दिनांक 23 अप्रैल 2019 नाम निर्देशनों की जांच हेतु दिनांक 24 अप्रैल नाम वापसी हेतु अन्तिम दिनांक 26 अप्रैल 2019 मतदान का दिनांक 12 मई 2019 मतगणना का दिनांक 23 मई 2019 तथा वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण करा लिया जायेगा 27 मई 2019 है। यह जानकारी सोमवार को प्रेस को देते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया की अब जनपद में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जिसका हर हाल में कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि C Vigil APP के माध्यम से आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायत को किसी भी व्यक्ति द्वारा दर्ज किया जा सकता है। जिसके अन्तर्गत जन सामान्य द्वारा यदि कोई व्यक्ति अपनी पहचान गोपनीय रखना चाहता है अथवा मोबाइल नम्बर के साथ जिसमें व्यक्ति को अपनी समस्त जानकारी यथा नाम, पता, राज्य, जनपद विधान सभा क्षेत्र व पिनकोड डालनी होगी, के साथ उक्त ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों, जिसमें रूपया का वितरण किया जा रहा हो,गिफ्ट,कूपन का वितरण किया जा रहा हो,मदिरा का वितरण किया जा रहा हो,बिना अनुमति वाले पोस्टर,बैनर का प्रयोग किया जा रहा हो,असलहों का अनधिकृत प्रयोग किया जा रहा हो या किसी को डराया/धमकाया जा रहा हो,बिना अनुमति के वाहनों का प्रयोग निर्वाचन हेतु किया जा रहा हो0ईपेड न्यूज से संबंधित,मतदान दिवस में मतदाता को वाहन से लाया जा रहा हो,पोलिंग बूथ के 200 मीटर के अन्दर प्रचार किया जा रहा हो/प्रतिबन्धित समय में प्रचार किया जा रहा जाति से संबंधित कोई भाषण दिया जा रहा हो बिना अनुमति के स्पीकर का प्रयोग किया जा रहा हो/अनिवार्य घोषणा के बिना पोस्टर का प्रयोग हो रहा हो/रैली/जनसभा हेतु वाहनों का प्रयोग बिना अनुमति हो रहा हो या अन्य कोई हो, के फोटोग्राफ अथवा वीडियो अपलोड कर सकता है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि टोल फ्री नम्बर-1950 पर भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायत को फोन करके दर्ज करा सकता है, शिकायतकर्ता उक्त शिकायत हिन्दी व अंग्रेजी दोनों मे से किसी एक भाषा में दर्ज करा सकता है, शिकायत/प्रश्न निर्वाचन, मतदान दिवस, मतदाता दिवस, मतदाता पहचान पत्र, मतदाता सूची, आनलाइन पंजीकरण आदि के सम्बन्ध में हो सकते हैं, शिकायत का अंकन एक पंजिका पर किया जाता है और उसको आनलाइन प्रक्रिया के तहत संबंधित अधिकारी को भेज दिया जाता है। प्राप्त शिकायत की आडियो रिकार्डिंग भी की जाती है, शिकायत दर्ज होते ही शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल पर एक रिफरेंस आईडी प्राप्त होता है, दर्ज शिकायत की अद्यतन स्थिति/स्टेटस आयोग की वेबसाइट nvsp.in/forms/Forms/TrackStatus पर भी देखी जा सकती है।
जिले में मतदाताओं की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया ली लालगंज लोकसभा क्षेत्र में अभी तक 17,26,680 और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 17,70,637 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें लालगंज में 805746 महिला , 920894 पुरुष और 40 अन्य मतदाता हैं, वहीं आजमगढ़ क्षेत्र में 807674 महिला, 962889 पुरुष व 74 अन्य मतदाता हैं। इस तरह पूरे जिले में कुल 34,97,317 मतदाता हैं। जिलाधिकारी ने बताया की इस चुनाव में हर बूथ पर वीवीपैट मशीन इस्तेमाल की जायेगी। उन्होंने कहा की निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 70 लाख रूपये तय किया है। जिसके आंकलन के लिए अधिकारियों की टीम बना दी गई है। इस दौरान उन्होंने बताया की इस बार चुनाव आयोग ने पर्यावरण के अनुकूल प्रचार सामग्री इस्तेमाल करने की अपील भी की है। हालांकि उत्तर प्रदेश में पहले से ही पॉलिथीन का प्रयोग प्रतिबंधित है तो हम यहाँ पर ऐसा करने पर कार्रवाई भी कर सकते हैं।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप चुनाव की घोषणा होने के 24 घण्टे के भीतर समस्त राजनैतिक दलों एवं उनके पदाधिकारियों तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों/सरकारी भवनों/दीवार/ बााउण्ड्रीवाल/सरकारी कैम्पस/विद्युत पोल/टेलीफोन खम्भों पर लगाये गये समस्त प्रकार के झण्डे/बैनर/पोस्टर/ होर्डिंग/वालराइटिंग आदि हटाया जाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न राजनैतिक दलों एवं उनके पदाधिकारियों तथा सम्भावित निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा लगाये गये झण्डा, बैनर,पोस्टर, होर्डिंग तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों से संबंधित लगाये गये समस्त होर्डिंग आदि को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में 13 मार्च 2019 को सांय 5ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय में यह प्रमाण पत्र उपलब्ध करायें कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर झण्डा, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि हटवा दिया गया है तथा वालराइटिंग की पुताई करा दी गयी है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने कहा की पूर्व में चिन्हित अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और जेल सहित हर जगह पुलिस की पैनी नजर है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *