Bsnl नेटवर्क हुए ध्वस्त,नागरिक हुए परेशान

बरुआसागर-भारत सरकार की एक मात्र संचार कंपनी बी एस एन एल को इन दिनों उपभोक्ताओं का टोटा पड़ा हुआ है और जो वर्तमान में उसके उपभोक्ता है बह भी धीरे धीरे साथ छोड़ने को मजबूर होते जा रहे है कारण है बी एस एन एल द्वारा दी जाने वाली सेवा का स्तर ।वर्तमान में यदि देखा जाए तो लैंड लाइन कनेक्शन तो बरुआसागर में नाम मात्र के रह गए है ओर जो उपभोक्ता है वह मोबाइल धारक ही है।दोनों को मूलभूत कारण है कि बी एस एन एल के नेटवर्क कब कितने दिन तक गायब हो जाये कोई अता पता नही रहता है।यही कारण ही कि उपभोक्ताओं ने बी एस एन एल से दूरी बना ली हैं शिकायत किये जाने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नही दिया जाता हैं।बरुआसागर क्षेत्र में आये दिन बी एस एन एल की सेवाएं बाधित हो जाती है और जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहते है। पिछले एक सप्ताह में कई कई घण्टों नेटवर्क गायब हो जाते है जिसके कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है लोगो ने उच्च अधिकारियों से मांग की ही की आबश्यक कार्यवाही कर नेटवर्क को बहाल किया जाए।

रिपोर्ट- अमित जैन,उमेश रजक बरुआसागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *