बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे स्थित एएनए इंजीनियरिंग कॉलेज में धार्मिक नारा न लगाने और छात्रा से बात करने के शक के चलते बरेली निवासी छात्रों ने रामपुर निवासी छात्रों को पीटकर घायल कर दिया। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद थाना पुलिस ने छह नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। पीड़ित ने कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है। मारपीट की घटना कॉलेज गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे रिकॉर्ड हुई है। एएनए इंजीनियरिंग कॉलेज के बीएससी नर्सिंग के छात्रों के बीच एक छात्रा से बात करने को लेकर विवाद हो गया। रामपुर के थाना शहजादनगर के गांव दुर्गनगला निवासी बीएससी नर्सिंग के तीसरे वर्ष के छात्र फैसल, अरकान और कमल दिवाकर रामपुर से कॉलेज आते है। किसी छात्रा से बात करने लेकर फैसल का बरेली शहर निवासी नितिन से तनातनी चल रही थी। दो दिन पहले फैसल की शिकायत पर कॉलेज प्रधानाचार्य ने दोनों को डांटकर ठीक से पढ़ाई करने की हिदायत दी थी। शिकायत से बौखलाकर शुक्रवार को नितिन ने फैसल को कॉल कर दी। करीब पांच मिनट तक दोनों के बीच काफी गाली गलौज हुई। आरोप है कि नितिन ने फैसल के कॉलेज आने पर जय श्रीराम कहने का दबाव बनाया। फैसल ने विरोध किया। दोनों मे खूब कहासुनी हुई। अगले दिन शनिवार को फैसल और उसके दोनों साथी रामपुर से कॉलेज आए। फैसल के मुताबिक छुट्टी के बाद नितिन और उसके कॉलेज और बाहर से बुलाए गए सभी साथी गेट पर इकट्ठे थे। इसकी भनक लगने पर फैसल ने कॉलेज प्रधानाचार्य विनीता राज को बताया। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया। जब फैसल और उसके दोनों साथी कॉलेज के बाहर गेट पर पहुंचे तो पहले से मौजूद नितिन और उसके 15 साथियों ने लाठी डंडों, रॉड से पीटकर घायल कर दिया। जब तीनों मरणासन्न स्थिति मे बेसुध हो गए तब आरोपी अपने-अपने वाहनों से भाग गए। होश मे आने पर फैसल ने घर पर सूचना की। शाम को परिजनों के साथ पहुंचे फैसल के भाई अधिवक्ता मोहम्मद आरिफ की सूचना पर यूपी 112 पुलिस तीनों घायलों को थाना ले आई। अधिवक्ता मोहम्मद आरिफ ने थाना पुलिस पर गलत व्यवहार करने व कार्रवाई नही करने का आरोप लगाया। अधिवक्ता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर थाना पुलिस ने नितिन, विकेश, अमन राठौर, अमन त्यागी, चंद्रशेखर और नितिन के भाई समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव