बिहार/मझौलिया- पश्चिमी चंपारण जिले में AES बीमारी से मृत दो बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का चेक अंचल प्रशासन द्वारा सौपा गया।बताया जाता है कि जिले के लौरिया प्रखंड के गनौली निवासी राकेश बैठा के साढ़े तीन वर्षीय पुत्र आयुष कुमार तथा मझौलिया प्रखंड के चैनपुर बहुअरवा निवासी भगीरथ साह की एक वर्षीय पुत्री बिटू कुमारी की मृत्यु AES से बिगत 15 जून को मुज़फ्फरपुर के SKMCH में इलाज के दौरान हो गयी थी।उक्त राशि का चेक लौरिया तथा मझौलिया के अंचलाधिकारी के द्वारा मृतकों के परिजनों को सौंप गया।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट