झाँसी- नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में बिरयानी का ठेला लगाने के विवाद पर विश्वविद्यालय चौकी पुलिस ने दुकानदार की पिटाई कर दी। दुकानदार के समर्थन में विश्वविद्यालय चौकी गये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण लखेरा से भी पुलिस ने अभद्रता कर उन्हें बन्द कर दिया। इससे गुस्साये छात्रों ने हाइवे जाम कर दिया। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज व दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद जाम खुला।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता अबरार का शिवाजी नगर में बिरयानी का ठेला लगता है। उसके पास ही वेज फूड की एक दुकान भी है। आए दिन दोनों पक्षों में दुकानदारी को लेकर विवाद होता रहता था। बीते रोज भी अबरार का विपक्षियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विपक्षी ने इसकी सूचना विश्वविद्यालय चौकी पुलिस को दी थी। आज प्रभारी ने अबरार को चौकी बुलाया। अबरार परिषद के प्रदेश महामन्त्री पंकज शर्मा व शिखर गोस्वामी के साथ विश्वविद्यालय चौकी पहुँचा। वहाँ चौकी प्रभारी दिलीप मिश्रा ने उसके साथ अभद्रता की और विरोध करने पर मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों को चौकी में बैठा लिया गया। इसकी जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण लखेरा को हुई, तो वह विश्वविद्यालय पुलिस चौकी जा पहुँचे। प्रवीण लखेरा व चौकी इंचार्ज के मध्य नोकझोंक हो गयी। इससे गुस्साये चौकी इंचार्ज ने उनसे भी अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की कर दी। इसकी जानकारी छात्रों को हुई, तो हंगामा खड़ा हो गया। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पास झाँसी-कानपुर मार्ग पर छात्रों ने जाम लगा दिया। साथ ही पुलिस चौकी का भी घेराव किया। छात्र पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। छात्र चौकी इंचार्ज के निलम्बन की माँग कर रहे थे। सूचना पाकर एसपी सिटी देवेश कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सीपी तिवारी, नवाबाद, कोतवाली, सदर बाजार, सीपरी बाजार व बड़ागाँव थाना पुलिस मौके पर जा पहुँची और जाम खुलवाने का प्रयास करने लगी। साथ ही भाजपा के संजीव ऋंगीऋषि समेत कई नेता मौके पर पहुँच गये। एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा व उप निरीक्षक गोकुल को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद छात्रों ने जाम खोला।
-उदय नारायण, झांसी