97.38 फीसदी मतदाताओं ने किया वोट, बूथो पर डटे रहे भाजपाई

बरेली। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए 21 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ।जिसमें सुबह से ही शहर के नगर निगम और जिला पंचायत कार्यालय मे बनाए गए मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए जनप्रतिनिधि पहुंचने लगे। रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए कुल 97.38 फीसदी मतदान हुआ। रामपुर और बरेली दोनों जगहों को मिलाकर वोटरों की कुल संख्या 4880 थी। जिसमें से 4752 मतदाताओं ने ही वोट किया। हलांकि बरेली और रामपुर दोनों के अगल-अगल आंकड़ों पर गौर किया जाए तो बरेली का मतदान प्रतिशत रामपुर के मुकाबले ज्यादा रहा है। मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे भाजपाईयों का दावा था कि भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ही विजयी होंगे। वही वन एंव पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  डॉ. अरुण कुमार ने जिला पंचायत कार्यालय पर वोट डाला। वोट करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बरेली-रामपुर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह विजयी होंगे। बही मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, विधायक डा डीसी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने भी जिला पंचायत कार्यालय में वोट डाला। नगर निगम के मतदान केंद्र पर विधायक संजीव अग्रवाल ने वोट किया। मतदान को लेकर पुलिस प्रशासनिक अफसर सक्रिय है। एडीजी राजकुमार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों का दौरा कर जायजा लेते रहे। आपको बता दे इस सीट पर बरेली-रामपुर को मिलाकर 4880 वोटर हैं। इसमें बरेली में 3112 में और रामपुर में 1768 वोट हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बरेली में कुल 3112 वोट में से 3062 वोट पड़े। वहीं वोटिंग प्रतिशत 98.39 रहा।वहीं रामपुर में मतदान का प्रतिशत 95.59 रहा। रामपुर में कुल वोट 1768 हैं जिसमें से 1690 ने वोट किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *