बरेली। गुरुवार से शुरु होने वाली परीक्षा को लेकर मंगलवार को डीआईओएस ने समस्त प्रधानाचार्य के साथ बैठक की। और उन्हें नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। किस तरह से परीक्षा मे ड्यूटी की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ निगरानी टीम 24 घंटे निगरानी रखेगी। आपको बताते चले कि 22 फरवरी गुरुवार से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरु होने जा रही है। जिसको लेकर संजय कम्यूनिटी हाल मे डीआईओएस देवकी सिंह के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। उन्हें शासन से आए निर्देशो के बारे मे बताया गया। किस तरह से नकल विहीन परीक्षा कराई जाए इसके बारे में जानकारी दी गई। इस परीक्षा में करीब 97 हजार छात्र-छात्राए भाग ले रहे है। करीब 133 विद्यालयों में परीक्षा को सम्पन्न कराया जाएगा। परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 133 कक्ष निरीक्षकों को लगाया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी की भी निगरानी रहेगी। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम पर चौबीस घंटे टीम तैनात रखी जाएगी। यहां रहने वाले लोगों की आठ-आठ घंटे की शिफ्ट मे ड्यूटी लगाई गई है। हर परीक्षा केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। 22 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च को सम्पन्न होगी। इस परीक्षा में शिक्षा विभाग से लेकर प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगाया गया है। ताकि परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराया जा सके।।
बरेली से कपिल यादव