बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। खिरका स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को एंटीजन किट से जांच में तीन और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें एक माधौपुर, एक अग्रास का निवासी शामिल है। इसके अलावा बरेली सिद्धार्थनगर के शामिल है। सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा ने बताया कि एंटीजन किट से गुरुवार को 94 लोगों की जांच की गई। जिसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव में से एक लोग कस्बे के अग्रास गांव का आर्यन, एक माधोपुर निवासी रिफाकत खां और शहर के सिद्धार्थ नगर के रहने वाले रिषभ गुप्ता पॉजिटिव पाई गई है। इन सभी को होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। कोविड लेवल दो अस्पताल में भर्ती कस्बा फतेहगंज पश्चिमी निवासी कोरोना संक्रमित मरीज ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। कस्बा निवासी एडवोकेट नरेंद्र पाल सिंह मेडिकल कॉलेज में कोरोना से दम तोड़ दिया।।
बरेली से कपिल यादव