झांसी। साहब! पहले दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की और वीडियो बनाया। अब वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस से करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे दबंग राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। यह कहना उस पीड़िता का है जो SSP के द्वार पर न्याय मांगने पहुंची।
रानी वर्मा (पानी पूरी) पुत्री रामकिशोर वर्मा 466 नईबस्ती की निवासी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी बहिन कल्पना वर्मा अपने मंगेतर के साथ मेरा अपना स्वयं का निजी घर पर नईबस्ती खजूर बाग में दोपहरण के समय दिनांक 30 मार्च दिन शुक्रवार को आगंन में लगी हुई सैजन की फली तोड़ने के लिए गई थी। कि तभी वहां मुहल्ले के निवासी शिब्बू तिवारी और नीलेश वर्मा लगभग दर्जन भर लड़कों के साथ दीवार फादकर मेरे घर में घुस गये एवं नीलेश वर्मा और शिब्बू तिवारी मेरे बेहनोई को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप लगाते हुए मेरे बहनोई के दबंगई के बल पर कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाई और वीडियो वायलर के नाम पर पैसे मांगने लगे एवं गाली-गलौज करने लगे और मेरे बहनोई के मोबाइल, पैसे छिन लिये एवं मेरी बहिन के साथ बदतामिजी करने लगे। मेरी बहिन ने मुझे फोन कर सूचित किया तो में वहां पहुंची तो लड़के लोग हुजूम बनाकर मेरी बहिन और बहनोई को घेरे हुऐ थे एवं मुझसे बोले कि तुम क्या कर लोगी यदि तुमने पुलिस में सूचना दी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा और मेरे मकान जो मेरे पिता के नाम पर है वह अपना बताने लगे। हम सब बड़ी मुश्किल से जान बचा कर सिद्धेश्वर चौकी पहुंचे मौके पर पुलिस ने तीन लोगों को बिठा लिया। और मुझे कोतवाली भेजा एवं मेरे बहनोई की जांच के लिए जिला अस्पातल भेजा। महोदय आज लगभग 9 दिन हो गये है मैं कोतवाली से जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से कोतवाली फिर कोतवाली से सिद्धेश्वर चौकी नौ दिन से लगातार चक्कर लगा रही हूं।
पीड़िता ने बताया कि मेरी बहिन और बहनोई की शादी 24 अप्रैल को होनी है और हमें लगातार धमकियां एवं राजीनामा के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है और मेरा परिवार अत्यंत रूप से परेशान है तथा मेरी बहिन की शादी की तैयारी भी चल रही है। अतः शादी में किसी तरह का व्यवधान न हो उसके लिए प्रसारित होना नहीं चाहतेl पीड़िता ने न्याय की मांग की है।
-उदय नारायण, झांसी