रुड़की – कलियर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दरगाह क्षेत्र से 9 किलो गांजे के साथ तीन युवको को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को कलियर पुलिस दरगाह क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग कर रही थीं। दरगाह अब्दाल शाह क्षेत्र में तीन युवक घूम रहे थे।पुलिस ने तीनों युवकों पर शक हुआ। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया।और उनके बैग की तलाशी लेने पर उनके बैग से 9 किलो गांजा मिला। तीनो युवको को पकड़कर पुलिस थानेले आई। थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात को चैकिंग के दौरान दरगाह अब्दाल शाह क्षेत्र से मोहम्मद मुगनी निवासी कासिम बिहार लोनी गाजियाबाद, शौकत अली निवासी ग्राम अतागंज जिला राय बरेली उत्तर प्रदेश, इसरार निवासी श्री राम कालोनी कच्ची खजूरी नई दिल्ली को 9 किलो गांजेके साथ गिरफ्तार किया है। युवको के पास से मिले 9 किलो गांजे की बाजारी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही हैं।तीनो युवको के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। टीम में एसआई मोहम्मद आमिर, एसआई रणजीत सिंह तोमर , सिपाही अरुण गैरोला, अजीत तोमर , विपेंद्र रावत, रविन्द्र राणा आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-फिरोज खान,रुड़की