बरेली। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को पुराने बस स्टैंड पर बैठक की। जिसमें विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। मंडल अध्यक्ष ओपी शर्मा ने कहा कि पेंशनर्स पिछले नौ वर्षों से न्यूनतम पेंशन में वृद्धि की मांग कर रहे है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि समिति की चार सूत्रीय मांगें है कि न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये प्रति माह, महंगाई भत्ता, पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा और उच्चतम न्यायालय के निर्णय के अनुसार सभी को उच्च या न्यूनतम पेंशन का लाभ देना। मंडल उपाध्यक्ष चिरंजीव गौड़ ने कहा कि सीबीटी की बैठक में संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधियों को बुलाकर औपचारिकता पूर्ण की गई, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। आरएस गुप्ता, केएम त्रिपाठी, मो. सुल्तान खान, प्रदीप शर्मा, सिया राम शाहू, शिव शंकर राय, सुरेंद्र शर्मा, विनोद गुप्ता, पं. रमाकान्त आदि ने भी विचार रखे।।
बरेली से कपिल यादव
