बरेली। शहरी 2.0 के अंतर्गत 8693 लाभार्थियों के बैंक खातों में रविवार को पहली किस्त के रूप मे एक-एक लाख रुपये की धनराशि भेजी गई। यह राशि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ से 2 लाख लाभार्थियों को 2,000 करोड़ रुपये की अनुदान राशि के अंतरण कार्यक्रम के दौरान हस्तांतरित की गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार मे लाभार्थियों को पहली किस्त प्राप्त होने के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि यह प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार कृत संकल्परत है कि जो भी पात्र व्यक्ति है, वे आवास से वंचित नही रहने चाहिए। एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 शहरी गरीब एवं पात्र परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम है। डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र और प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक पात्र गरीब परिवार को सुरक्षित, स्थायी और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। डीएम ने लाभार्थियों से अपील की कि वे आवास निर्माण कार्य को समय पर, मानकों के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभदुबे, परियोजना अधिकारी डूडा एवं अपर उप जिलाधिकारी सदर रामजनम यादव मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
