84 घाट स्वच्छता संकल्प आज पूर्ण एवं दी गयी प्रधानमंत्री जी के माता जी को श्रद्धांजलि

*”गायघाट से नमो घाट तक स्वच्छता का पढ़ाया पाठ”

*”उत्तरवाहिनी माँ गंगा के तट को स्वच्छ रखने की

*वाराणसी 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों संग सृजन समाजिक विकास न्यास ने घाटों पर निकाली स्वच्छता रैली”

वाराणसी- सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के दिशा निर्देश में सीआरपीएफ 95 बटालियन, सृजन समाजिक न्यास, विशाल प्रोटेक्शन फोर्स, गंगा विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सुजेय कुमार यादव के नेतृत्व में गायघाट पर सीआरपीएफ के जवानों, स्वच्छताकर्मियों, सहित आमजन ने गंगा स्वच्छता के लिए शपथ लेकर संकल्पित हुए।श्रमदान करते हुए टीम नमो घाट की ओर बढ़ी।गंगा तट पर मार्ग पर्यंत लाउडस्पीकर के माध्यम से श्रद्धालुओं, नाविकों, दुकानदारों सहित गंगा तट पर रहने वालें नागरिकों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की।सक्का घाट पर अहमदाबाद के श्रद्धालुओं के दल के साथ सबका साथ हो गंगा साफ हो आदि नारों का गगनभेदी उद्घोष कर निर्मलीकरण अभियान में सहभागी होने का आह्वान किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबा की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए नमो घाट पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें सृजन समाजिक न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि माँ गंगा की स्वच्छता पर्यावरण के लिए नितांत आवश्यक है।आमजन के सहयोग से स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा का स्वप्न साकार होगा।आयोजन में वाराणसी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, डीएवी इंटर कॉलेज के छात्रों, गंगा विचार मंच के महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं विशाल प्रोटेक्शन फोर्स जय प्रकाश सिंह,अनिरुद्ध सिंह, अरविंद सिंहसुशांत दत्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *