फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीमों ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों से खाद्य पदार्थों के 18 नमूने लिए और फतेहगंज पश्चिमी में 80 किलो खराब मिठाई नष्ट कराई। मिठाई की अनुमानित कीमत 18 हजार रुपये है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि खराब मिठाई के साथ ही संदेह के आधार पर अधोमानक प्रतीत होने पर सोयाबीन और सरसों का तेल जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 170320 रुपये है को भी सीज किया गया है। टीमों ने फतेहगंज पश्चिमी के रेहान डेयरी, अबरार डेयरी, तेजपाल कलेक्शन सेंटर, शीशगढ़ के प्रदीप स्वीट्स, राजू मिष्ठान भंडार समेत अन्य स्थानों से खाद्य पदार्थों के 18 नमूने लिए हैं जो कि जांच को लैब भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
