आठ अप्रैल को राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में तीन जगह रौलियां करेंगे। शामली, बिजनौर और सहारनपुर में होने वाली रैलियों में उनके साथ उत्तर प्रदेश पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के प्रभारी प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ रहेंगे। इस दौरान तीनों रैलियों को तीनों नेता संबोधित करेंगे।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों के लिए पहले चारण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। इसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपथ, गाजियाबाद और गौतमबुद्वनगर शामिल हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक बिजनौर से कार्यक्रम की शुरुआत हो सकती है। यहां पूर्व बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके बाद दूसरी रैली सहारनपुर में होगी। यहां इमरान मसूद कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, जिन्हें भाजपा के राघव लखन पाल और सपा-बसपा गठबंधन के कैंडिडेट हाजी फजलुर्रहमान से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
अंतिम रैली शामली में होगी, जो कैराना विधानसभा में आता है, यहां हरेंद्र मलिक कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जिनका सामना सांसद तबस्सुम हसन से हो रहा है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर