आजमगढ़- आज़मगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है लगभग 8 साल की मासूम दिव्यांग बच्ची के साथ रेप की घटना प्रकाश में आई है।
अभी तो इस मासूम दिव्यांग ने सही से दुनिया देखी भी नही की पड़ोसी के लड़के ने इस मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला।
मासूम दिव्यांग बच्ची जिसकी उम्र लगभग 8 साल की है इसके परिजनों का आरोप है कि वह बीती शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी की पड़ोसी का लड़का बच्ची को बहला कर अपने साथ ले जाता है और बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम देता है। उसके बाद बच्ची को उसके घर छोड़कर फरार हो जाता है।
जब बच्ची ने परिजनों से पूरी बात बताई तो परिजनों ने संबंधित थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को मेडिकल के लिए आजमगढ़ के महिला चिकित्सालय भेज दिया।
मामला यही नही खत्म होता है यह मासूम दिव्यांग बच्ची जब महिला अस्पताल मेडिकल के आती है तो अस्पताल में कोई भी महिला डॉक्टर नही मिलती है और अस्पताल की (सीएमएस) महोदया ने इस मासूम को बगल के जिले मऊ में मेडिकल के लिए भेज दिया।
सवाल
1:- जब ऐसी हालत में परिजन मासूम बच्ची को मेडिकल कराने के लिए दूसरे जिले में मजबूर है?
2 :- महिला अस्पताल में क्यों नही इमरजेंसी में एक भी डॉक्टर मौजूद है?
3 :- यदि कोई बड़ी घटना घटित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
रिपोट :- राकेश वर्मा यूपी आजमगढ़