8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन, आयुष कवच एप्प पर होगा अपलोड

बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिए कि योगा कार्यक्रम मे आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों व अन्य लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अमृत योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो आयुष कवच एप अथवा ays.ayushkavach.com पर अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर जनसामान्य को जागरूक किया जाए। सोमवार को जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में अमृत योग सप्ताह एवं अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि अमृत योग सप्ताह 14 से 20 जून 2022 तक व 21 जून को अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने के लिए सभी विभागों को माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम हेतु प्रतिदिन अपने स्तर से मास्टर ट्रेनरों द्वारा योगाभ्यास जरूर कराया जाए। उन्होंने कहा कि 21 जून को अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को त्रिवटी नाथ मंदिर के ग्राउंड में किया जाएगा। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, यूनानी अधिकारी डॉ डीके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *