*ग्राम पंचायत इमलीडोल में घटिया तरीके से बनाये गए थे शौचालय चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट
मध्यप्रदेश/दमोह- जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत इमलीडोल में जहां देखो वहां गंदगी भरी पड़ी हुई है सुबह शाम लोग सड़क के दोनों तरफ खुले में शौच जाते हैं पंचायत द्वारा बनाये शौचालय घटिया होने से एक भी उपयोग के लायक नहीं है किसी में कंडे तो किसी में भूसा भरा हुआ है तो कुछ का बिना गड्ढे के ही शौचालय निर्माण किया गया है मामला दमोह जिले की जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत इमलीडोल का है जहां प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है जब शौचालय का निर्माण हुआ था तब ठेकेदार और सचिव सरपंच ने मिलकर बंदरबांट किया था जिससे शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं बहुत से लोगों के तो शौचालय का निर्माण हुआ ही नहीं है और ग्राम पंचायत ने पैसा निकाल लिया जिससे आज भी ग्राम पंचायत में 75 प्रतिशत लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं शासन भले ही स्वच्छता अभियान चला रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मिलकर स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे हैं जिसके कारण बनाएगा शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए यहां के ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव की मनमानी चलती है ग्राम पंचायत में वही आज तक कोई भी निर्माण कार्य को देखने के लिए अधिकारी तक नहीं आते हैं यह सब मिलीभगत से हो रहा है यहां पर बहुत से कार्य फर्जी तरीके से किये गये जिनकी आजतक जांच नहीं हुई है ग्राम पंचायत इमलीडोल में मनमानी का आलम इतना है कि शासन की योजनाओं का लाभ केवल गैर जरुरत मंदो को ही दिया जा रहा है जबकि जरुरतमंदों के शौचालय तक नहीं बनाये गए और पैसा निकाल लिया ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से मांग की है कि पंचायत में निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए।
– अभिषेक रजक ,दमोह