73 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी एनडीए और एनए की परीक्षा

बरेली। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को एनडीए, एनए और सीडीएस की परीक्षा 19 केंद्रों पर हुई। इसमें 13 केंद्रों पर एनडीए और एनए की और छह केंद्रों पर सीडीएस की परीक्षा हुई। दोनों परीक्षाओं में 73 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित और 27 प्रतिशत अनुपस्थित रहे। कमिश्नरी से मिली जानकारी के अनुसार एनडीए और एनए की पहली पाली में 10 से 12:30 बजे तक हुई परीक्षा में 5468 में से 4032 अभ्यर्थी उपस्थित और 1436 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक 4007 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1461 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सीडीएस की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा में 2469 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें पहली पाली में 1443 अभ्यर्थी उपस्थित और 1026 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1441 अभ्यर्थी उपस्थित और 1028 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। तीसरी पाली में 1184 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें 710 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी और 474 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोनों ही परीक्षाएं मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की निगरानी में संपन्न कराई गई। शहर में किसी भी केंद्र पर कोई नकलची नहीं पकड़ गया। सभी केंद्रों पर पुलिस जवानों की तैनाती रही। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश की अनुमति मिली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *