72 साल बाद सावन पर बन रहे पांच अद्भुत दुर्लभ संयोग, शिव कृपा से पाएंगे सिद्धि और दीर्घायु

बरेली। हिंदू धर्म मे सावन माह का विशेष महत्व है। हर साल आषाढ़ मास के बाद श्रावण मास आरंभ होता है। शास्त्रों के अनुसार सभी माह में भगवान शिव का अति प्रिय माह होता है। इस दौरान शिव जी की पूजा करने के साथ-साथ व्रत-ध्यान करने से व्यक्ति के दुख-दर्द दूर हो जाते है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस साल की बात करे तो सावन काफी खास माना जा रहे है। पशुपतिनाथ मंदिर के ज्योतिषाचार्य और पुजारी पं. मुकेश मिश्रा ने बताया कि 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलने वाले सावन में पांच सोमवार पड़ रहे है। इसके साथ ही मंगला गौरी के चार व्रत भी पड़ रहे हैं, जो बहुत ही शुभ फलदायी हैं। इस बार सावन में पांच राजयोग व विशेष मुहूर्त बन रहे हैं। ऐसा संयोग किसी पर्व पर बनना अति शुभ और मंगलकारी होता है। सुरेश शर्मा नगर के ज्योतिषाचार्य पं. रमाकांत दीक्षित ने बताया कि इस बार सावन का पूरा महीना बेहद दुर्लभ संयोग में पड़ रहा है। पहले सोमवार पर प्रीति योग, आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, शिववास योग और करण योग बन रहा है। पांच राजयोग के साथ पांच विशेष मुहूर्त बन रहे हैं। इस अवसर पर शिव की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना विशेष फलदायी होगी। इसके अलावा इस महीने में शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग, गजकेसरी योग, शश योग, कुबेर योग और नवपंचम योग का भी निर्माण हो रहा है। इस साल सावन के कृष्ण पक्ष में दो सोमवार और शुक्ल पक्ष में तीन सोमवार होंगे। पहला सोमवार का व्रत 22 जुलाई को रखा जाएगा। इसके अलावा पहला मंगला गाैरी व्रत 23 जुलाई को होगा। कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 27 जुलाई को और दूसरा सोमवार व्रत 29 जुलाई को होगा। दूसरा मंगला गौरी व्रत 30 जुलाई को रखा जाएगा। कामिका एकादशी 31 जुलाई को और तीसरा सोमवार व्रत 05 अगस्त को होगा। तीसरा मंगला गौरी व्रत, 06 अगस्त, विनायक चतुर्थी 08 अगस्त, नाग पंचमी 09 अगस्त, चौथा सोमवार व्रत 12 अगस्त, चौथा मंगला गौरी व्रत 13 अगस्त को होगा। इसके साथ ही 19 अगस्त को रक्षा बंधन और पांचवां सोमवार व्रत के साथ सावन विदा लेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *