रामपुर मनिहारान/ सहारनपुर – दिल्ली यमनोत्री 709 बी हाईवे में रेलवे फाटक ओवरब्रिज के निर्माण में बाधक बन रहे निर्माण को उप जिलाधिकारी ने तहसील व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से ध्वस्त कराया। उप जिला अधिकारी ने बताया कि उक्त लोग मुआवजा लेने के बाद भी निर्माण नहीं हटा रहे थे।
एसडीएम सजीव कुमार,तहसीलदार विपिन कुमार द्विवेदी,कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह पुलिस टीम व तहसील टीम सहित एनएचएआई के अधिकारियो के साथ दिल्ली यमनोत्री 709 बी हाईवे में रेलवे फाटक ओवरब्रिज के निर्माण में बाधक बन रहे निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कराया।उपजिलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि एनएच 709 बी की जद में आने वाले निर्माण का उचित मुआवजा देने के बाद भी कुछ लोग निर्माण नहीं हटा रहे थे। जिस पर कार्यवाही करते हुए हाईवे की जद में आ रहे भवन दुकान आदि को ध्वस्त कराया गया। इस दौरान राजकुमार,सचिन कुमार,सुलेख बाबू,सतपाल आदि मौजूद रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी