उत्तराखंड/सतपुली – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल सुश्री पी. रेणुका देवी द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में रविवार को थाना सतपुली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 70 पव्वे अवैध अंगेजी शराब के साथ पौडी रोड नयार पुल पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया ।
थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 11 बजे राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 श्री डबल सिंह रावत निवासी ग्राम सीरों, पो0ओ0 सीरों पट्टी असवालस्यूं, जनपद पौड़ी गढ़वाल को 70 पव्वे अवैध अंगेजी शराब के साथ पौडी रोड नयार पुल से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत धारा- 60(1) पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
चैकिंग के दौरन कांस्टेबल तेज सिंह, कुलदीप सिंह, रवि कुमार रहे ।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल