70 साल मे पिछली सरकारों ने लूटा, अब तेजी से हो रहा विकास

बरेली। नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को बरेली मे प्रबुद्व जन सम्मेलन मे बोलते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर अब एक इंच भी कब्जा नही होने दिया जाएगा। अवैध कब्जों और निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा है कि पहले की सरकारों में जेल से बेल पर आकर माहौल बिगड़ा जाता था लेकिन अब मोदी और योगी की सरकार है। बेल पर बाहर आकर उपद्रव करने वालों की अब खैर नहीं, शासन ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगा। शनिवार को जीजीआईसी स्थित स्मार्ट सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित विकसित उत्तर प्रदेश, समर्थ उत्तर प्रदेश प्रबुद्ध जन सम्मेलन हुआ। जीआईसी आडिटोरियम में 84.55 करोड़ रुपये की लागत की 130 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्री ने कहा पिछली सरकारों ने 70 साल सत्ता में रहकर खूब लूटा। सरकारी और निजी संपत्तियों पर कब्जे कराए और किए। संपन्न और औद्योगिक रुहेलखंड क्षेत्र को खूब उजाड़ा गया लेकिन अब वह दिन चले गए। यह क्षेत्र औद्योगिक विकास और आर्थिक संपन्नता में आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश मे बरेली क्षेत्र अपनी पहचान बन चुका है। सरकार का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास से जुड़े योजनाओं को लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047″ के लक्ष्य की दिशा मे उत्तर प्रदेश सबसे अग्रणी राज्य के रूप में उभर रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेयर उमेश गौतम ने मुझे अवैध मार्केट को दिखाया। जैसे संभल में कब्जामुक्त अभियान चला बरेली में भी कार्रवाई होगी। अवैध कब्जे पर चाहे जो भी हो, अब कोई नहीं बचेगा। उन्होंने कहा पहले के शासनकाल में अधिकारी दंगाइयों पर कार्रवाई से डरते थे। उन्हें लगता था कि कार्रवाई की तो खुद के खिलाफ जांच या तबादला हो जाएगा। एक बार दंगाई को गिरफ्तार किया तो फिर दंगा हो गया था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, डबल इंजन की सरकार है। यहां दंगाइयों की जगह सिर्फ जेल में है। कानून व्यवस्था पर कोई समझौता नही होगा। अवैध कब्जों पर जीरो टॉलरेंस, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी और सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा तुरंत हटाया जाए। उन्होंने संभल जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि पिछली सरकारों में जो कब्जे हुए थे, उन्हें अब खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का साफ संदेश है न भय, न भ्रष्टाचार। पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन ही हमारी प्राथमिकता है। डबल इंजन की सरकार ने बरेली में किया अभूतपूर्व विकास नगर विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बरेली ने बीते वर्षों में अभूतपूर्व विकास देखा है। चाहे वह सड़क निर्माण हो, विद्युत आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, आवास, शिक्षा या खेल का क्षेत्र हो। हर दिशा में बरेली ने प्रगति के नए आयाम स्थापित किए है। अखिलेश यादव पर बोले जनता जानती है उनका चेहरा अखिलेश यादव के फेसबुक पेज को ब्लॉक किए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा है कि भाजपा ऐसा क्यों करेगी। जनता उन्हें अच्छे से जानती है। जिनके शासनकाल में विकास रुका रहा, बिजली के खंभे बांस बल्ली पर लटके रहे, वहीं अब सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अगर उन्होंने अपने समय में विकास किया होता तो आज उन्हें फेसबुक का सहारा नहीं लेना पड़ता। मेयर उमेश गौतम और उनकी टीम के प्रयासों से बरेली में अभूतपूर्व काम हुआ है। मंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों का विकास प्रदेश के समग्र विकास का इंजन है। ऊर्जा विभाग की योजनाओं पर बोले, 3 साल में 1000 करोड़ के काम मंच से उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक बिजली विभाग के बिजनेस प्लान में बरेली जिले में 337 करोड़ रुपए के काम पूरे हो चुके हैं। 3 साल में लगभग 1000 करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतरी हैं। इस साल 86 करोड़ का नया प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली विकास का मूल आधार है। आज बिजली न केवल आराम की चीज है, बल्कि विकास की जरूरी सेवा बन चुकी है। मोदी सरकार ने एसी की जीएसटी दर घटाई है ताकि हर घर में आराम और सुविधा पहुंच सके। लाभार्थियों को मिली खुशियां, योजनाओं से जनता को राहत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों सरोज, नासिर अली शाह, रेनू, कमलेश कुमारी और कविता देवी को आवास की चाभियां दी गईं। जिला नगरीय डूडा की ओर से गुड़िया यादव, पूनम शर्मा, रचना गुप्ता, कमलेश और पुष्पा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवधेश, सुधा, राकेश, अजय और राहुल कुमार को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम के मंच पर मेयर उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधि के साथ डीएम अविनाश सिंह, नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर नगरायुक्त शशिभूषण राय, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी समेत तमाम अधिकारी, पार्षद मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *