बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सतुईया पट्टी मोड़ से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर से 70 लाख कीमत की 2 किलो अफीम बरामद की। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चैंकिंग के दौरान सतुईया पट्टी मोड़ से एक अफीम तस्कर डालचन्द किसान पुत्र टोंडीलाल निवासी मोहल्ला संजयनगर बरेली को दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। तस्कर से पूछताछ मे बताया कि साथी देवेन्द्र के साथ जाकर झारखण्ड से कम पैसे मे अफीम खरीदकर ट्रेन व बस के रास्ते से यहां लाकर अधिक दाम पर बेचते है। यह अफीम इन दोनों व्यक्तियों द्वारा झारखण्ड से लाई गयी थी और रामपुर मिलक में ले जाकर बेचने की तैयारी थी कि पकड़े गये। फरार अभियुक्त देवेंद्र पुत्र धर्मपाल निवासी परचई थाना शाही को तलाश किया जा रहा है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर अफीम उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति के बारे मे जानकारी कर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। पकड़ा गया अभियुक्त स्वयं मोबाइल फोन नही रखता है मोबाइल फोन अभियुक्त देवेन्द्र के पास है। जिसके द्वारा झारखण्ड के तस्करों से बातचीत की जाती है।।
बरेली से कपिल यादव