7 मार्च को यशोदा अस्पताल नेहरू नगर गाजियाबाद में लगेगा निशुल्क बेरिएट्रिक सर्जरी स्क्रीनिंग कैम्प

*पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांच पर मरीजों की मिलेगी छूट
गाजियाबाद : महानगर के नेहरुमार्ग स्थित यशोदा सुपर स्पेशिलि टी हॉस्पिटल में 7 मार्च को मोटापे से छुटकारा दिलाने के लिए एक स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ आशीष गौतम मोटापे से ग्रसित लोगों को परामर्श देंगे। कैम्प के विषय में डॉ आशीष गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में हाई ब्लड प्रेशर, शुगर, हाइपरटेंशन व ह्रदय रोगों का मुख्य कारण मोटापा है और मनुष्य में बढ़ते मोटापे की वजह असंतुलित खानपान व बिगड़ी हुई जीवन शैली है। इसके साथ ही डॉ आशीष कहते हैं कि अधिक मोटापे के साथ जीना मतलब खुद को खतरे में डालना है। मोटापे से निजात पाने के लिए वेटलेस बेरिएट्रिक सर्जरी एक कारगर उपाय है। इस सर्जरी के बाद डाइबिटीज व उच्च रक्तचाप जैसे रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अत्याधुनिक दूरबीन की तकनीक से की जाने वाली यह सर्जरी के बेहतर परिणाम भी सामने आ चुके हैं। यशोदा अस्पताल में आगामी 7 मार्च को लगने वाले कैम्प में पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी की जांच पर मरीजों को 30 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

नोट-: इलाज़ के इच्छुक व्यक्ति अग्रिम पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क करें–
0120-4182000, Ext- 246
09205209254

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *