मध्यप्रदेश/शाजापुर – शहर के टंकी चौराहा पर थोक फल-सब्जी मंडी का संचालन होता है। वहीं इससे करीब 5 किमी की दूरी पर कृषि उपज मंडी में अनाज विक्रय करने किसान पहुंचते हैं। इस कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब अनाज और फल-सब्जी मंडी के बीच की करीब 5 किमी की इस दूरी को खत्म किया जा रहा है। यहां साढ़े 7 करोड़ रुपए की लागत से कृषि उपज मंडी में ही आधुनिक फल-सब्जी मंडी का निर्माण किया जा रहा है। इस मंडी के निर्माण के बाद किसान एक ही परिसर में संपूर्ण उपज का विक्रय कर सकेंगे। इसके निर्माण से जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी तो वहीं भंडारण, परिवहन, पार्किंग आदि के लिए भी सुविधा रहेगी। निर्माण के बाद किसानों को अनाज व फल-सब्जी बेचने अलग-अलग जगह पर नहीं जाना पड़ेगा।
गौरव व्यास शाजापुर