आजमगढ़- थाना क्षेत्र के खैरपुर जगजीवन गांव के बाहरी हिस्से में तीन दिन से लापता छात्र का हत्या कर लटकाया गया शव शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रानी की सरायम थाना क्षेत्र के खैरपुर जगजीवन गांव निवासी मंझारी यादव का 15 वर्षीय पुत्र सुमीत जो रानी की सराय में स्थित एक कान्वेट में कक्षा 7 में पढता था। परिजनो के मुताबिक 12 सितम्बर को सुमीत स्कूल से पढ कर घर आया और कुछ सामान लेने के लिए सईदवारा बाजार गंया। सामान लेकर देर शाम तक वापस नही आया तो परिजनो ने खोजना शुरू किया। आस पास तलाश के बाद दूसरे दिन किशोर के गायब होने की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई। परिजन किशोर को खोज ही रहे थे कि गांव के बाहर सम्पर्क मार्ग पर खेत में एक अर्ध निर्मित मकान की तरफ गांव का ही एक युवक शुक्रवार को दिन में तकरीबन ढाई बजे शौच के लिए गया था की बदबू आने पर मकान में देखा तो उसके होश उड गये। भाग कर उसने सूचना ग्रामीणो को दी। फिर सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। किशोर के सिर में जहां चोट के निशान है वही शरीर पर फफोले पड गये थे। शव एक रस्सी के सहारे छत के चूल्हे से लटक रहा था। जमीन पर नीचे खून की बूंदे भी गिरी थी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगो द्वारा आंशका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद छात्र के शव को लटका कर आत्महत्या रूप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़