चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के रेलवे क्षेत्र में 7 डे फाउंडेशन नामक संस्था द्वारा स्लम एरिया के करीब डेढ़ सौ बच्चों को पटाखे,मिठाइयां,मोमबत्तिया व कपड़े बांटे गए।उक्त कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ठीक बगल में आयोजित किया गया था। जहां डेढ़ सौ बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वही वाराणसी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी संस्था के इस पहल की काफी सराहना की। संस्था के उद्देश्य को बताते हुए कोमल गुप्ता ने कहा कि आमतौर लोग दीपावली की खुशियां अपने परिवार के साथ शेयर करते हैं। लेकिन अगर इसके साथ-साथ कुछ गरीब बच्चों के साथ भी दीपावली की खुशियां शेयर करें तो उन गरीब बच्चों को जो खुशी मिलेगी उससे एक आत्मीय खुशी खुद को भी मिलती है। गरीब इलाके के बच्चे दीपावली के पर्व पर अपने माता पिता से पटाखे, मिठाइयां व कपड़ो की उम्मीद लगाए रहते हैं। लेकिन गरीबी के कारण बच्चों को ये सभी चीजे आसानी से उपलब्ध नही हो पाती और इससे बच्चों में गरीबी के कारण कुंठा की शिकायत होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।ऐसे कार्यक्रमो के आयोजन से समाज के दूसरे लोगो को भी सामाजिक कार्य की प्रेरणा मिलती है साथ ही इसी बहाने सेवा का एक अवसर भी मिल जाता है।इस अवसर पर पूनम जायसवाल शालिनी गोस्वामी रीता जायसवाल आलोक सिंह,अजीत सिंह बग्गा,अशोक सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रंधा सिंह चन्दौली