7 साल में भी नहीं बन पायी सतपुली पॉलिटेक्निक कॉलेज की बिल्डिंग

उत्तराखंड/सतपुली : राजनीतिक दलों की तनातनी के कारण कई विकास कार्य रुक जाते हैं जनता के टैक्स के पैसे की बंदर बांट हो जाती है कई बजट खण्डर में बदल जाते हैं जी हाँ आज हम आपको राज्य के मुखिया श्री tsr के घर के ठीक सामने बने पोलोटेक्निक के बारे में अवगत करा रहे हैं ये विल्ड़िंग 2014 में कांग्रेस शासनकाल में सतपुली में पॉलिटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास हुआ था एवं 2017 तक पॉलिटेक्निक कॉलेज 90 परसेंट बन चुका था 2017 में जब भाजपा सरकार सत्ता में आई उसके बाद इस कॉलेज पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं हुआ आज स्थिति ये है कि पूरी विल्ड़िंग में झाड़ियां उग चुकी है

इस विल्ड़िंग को उत्तर प्रदेश निर्माण निगम बना रहा है लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं इस पर , और सतपुली पोलोटेक्निक पर्यटन विभाग की विल्ड़िंग में काम चल रहा है।

अब जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो सरकार इस विल्ड़िंग कि टेक्निकल ऑडिट करा रही है।अब सवाल ये उठता है कि विगत चार साल से शासन प्रशासन ने क्यो ध्यान नहीं दिया इस अधूरे निर्माण कार्य पर ,जबकि ये अधूरी विल्ड़िंग पर्यटन मंत्री , गढ़वाल सांसद, मुख्यमंत्री , व गढ़वाल सांसद के प्रतिनिधि जितेंद्र चौहान के घर के ठीक सामने है।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *