ग़ाज़ीपुर- सागर कॉलोनी में अर्चना उर्फ बेबी पत्नी मनोज के घर पर मोहल्लेवासियों संग सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया सत्याग्रह । नव दिन बीत जाने पर भी प्रिया उर्फ गुनगुन के अपहरण के मामले में पुलिस ने नहीं की अब तक कोई कार्यवाही । सत्याग्रह में समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजभूषण दूबे ने कहा को प्रिया अपनी छोटी बहन श्रेया और मोहल्ले की एक और बच्ची के साथ चुंगी के पास खेल रही थी ।वहीं पर दो महिलाएं आयी और प्रिया के साथ खेल रही दोनों बच्चियों को बिस्कुट खरीदने के लिए भेज देती है , उसी बीच प्रिया को लेकर के कहीं गुम हो जाती हैं जब दोनों बच्चियां वापस आती है तो प्रिया को न पा करके घर पर बताती हैं । पुलिस इतना निष्क्रिय हो चुकी है कि पूरी जानकारी देने के बाद भी इसे अपहरण ना मान करके गुमशुदगी के रूप में बता रही हैं जबकि यह मामला हुए लगभग 9 दिन बीत गया है । रीना यादव ने कहा कि यदि प्रशासन यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो इसको हम लोग व्यापक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे । समग्र विकास इंडिया के व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव ने कहा कि कानून के नाम पर प्रशासन हृदय हीन हो गया है । 7 वर्षीय प्रिया का अपहरण 9 दिन पहले 11 मई को हुआ और प्रशासन अब तक गुमशुदगी है कि अपहरण इसी के चक्कर में परिवार को परेशान कर रहा है । जबकि इधर माता पिता रोते-रोते बेहाल हो चुके हैं । यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन यदि यथाशीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो मोहल्लेवासियों संग सामाजिक संस्था समग्र विकास इंडिया कोतवाली सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेगी और कानून से काम करने के लिए सबक सिखाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर बाध्य होगी । उक्त अवसर पर रीना यादव ,इंदु , गीता, गुड़िया, इंदू बाला ,वीर बहादुर, हनुमान बिंद ,कमला यादव ,आंशु पांडे ,अजीत, अवध नारायण ,राजकुमार ,शेर बहादुर ,सुनील ,दीपक ,गोलू; पंकज आदि लोग उपस्थित थे ।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट