लखनऊ- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 69000 शिक्षक भर्ती मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी. रविवार को सीएम योगी ने बेसिक शिक्षक विभाग के साथ बैठक की. सीएम योगी को 69000 सहायक शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में हाई कोर्ट के आदेश के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने तमाम जानकारियां दीं. सीएम योगी ने बैठक में आदेश दिया है कि हाईकोर्ट ने जो आदेश दिए हैं उसके मुताबिक विभाग कार्यवाही करे.इस बैठक में सीएम योगी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सुंदरम्, महानिदेशक कंचन वर्मा और एडवोकेट जनरल अजय कुमार मिश्रा शामिल हुए. बैठक के दौरान सीएम योगी को हाईकोर्ट के फैसले की बारीकियों से अवगत कराया गया. बैठक के दौरान यूपी सरकार ने कहा कि हमारा स्पष्ट मत है कि संविधान की ओर से दी गई आरक्षण की सुविधा का लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को मिलना ही चाहिए और किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.