बरेली। पुलिस लाइन ग्राउंड पर 69वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस हॉकी (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का रविवार को एसएसपी ने शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता मे बरेली जोन के सात जनपदों की टीम खेल रही हैं। टीमों के दो पूल बनाये गए हैं। प्रथम पूल-ए मे जनपद बरेली, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल व बदायूं की टीम तथा पूल-बी में जनपद मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर व शाहजहांपुर की टीम शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने कि पुलिस लाइन ग्राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें महिला और पुरुष की अलग-अलग टीमें भिड़ेंगी। शुभारंभ के दौरान एसएसपी ने सभी टीमों का हाथ मिलाकर परिचय लेते हुए स्वागत किया। इस दौरान टीमें जोश से भरी दिखी। इस दौरान एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, सीओ ट्रेनी आईपीएस साद मियां खान समेत अन्य पुलिस अधिकारी आदि मौजूद रहे। संचालन सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी जगदीश सिंह पाटनी ने किया। प्रतिसार निरीक्षक निरोत्तम सिंह का योगदान रहा। रविवार को पहला मैच जनपद मुरादाबाद-पीलीभीत के बीच हुआ। इस दौरान पीलीभीत टीम ने दो गोल करते हुए मैच (0-2) जीता। जबकि दूसरा मैच सम्भल-बदायूं के बीच हुआ। जिसमें बदायूं टीम ने तीन गोल करते हुए मुकाबला (1-3) जीत लिया। तीसरा मैच बरेली-बिजनौर के बीच हुआ। जिसमें बरेली की टीम के सामने बिजनौर की टीम ने (3-0) से जीत हासिल की।।
बरेली से कपिल यादव