68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा को तत्काल रद्द किये जानें की मांग को लेकर जल समाधि पर बैठे अर्थी बाबा

गोरखपुर- भारतीय जनता पार्टी के शासन की पहली भर्ती दिन प्रतिदिन विवादों से गिरती जा रही है ।अब इस पर देश की जनता भी आवाज उठाने लगी है।
इसी क्रम में गोरखपुर जिले में आज प्रसिद्ध समाजसेवी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने राप्ती नदी में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के विरोध में जल समाधि पर बैठ गए।

उन्होंने कहा कि 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा -2018 अब तक की सबसे बड़ी घोटाला है सरकार इस महा घोटाले में जो भी दोषी अधिकारी और मंत्रियों उनको तत्काल बर्खास्त किया या और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया इसके साथ इस प्रकरण के कारण कई छात्रो को अपना भविष्य अंधकारमय में दिखाई देने लगा परिणामस्वरूप कुछ बच्चों ने आत्महत्या कर लिया और कुछ बच्चों ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया , अतः उनका सारा धारा इन के ऊपर लगा कर इन लोगों को तत्काल जेल भेजा जाए और इन को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

वहीं सर्वजीत वरुण मंडल अध्यक्ष बीटीसी संघ गोरखपुर ने कहा कि ,पास को फेल कर दिया गया और फेल को पास करा दिया गया। बची हुई कापियोंयों को जला दिया गया।
बच्चे जब अपनी समस्या लेकर सरकार के पास पहुंचे तो उनको लाठियों से पिटवा दिया गया।अधिकारी और बाबू सुनते नहीं है और सरकार के पास जाओ तो केवल लाठी मिलती है। अंतिम में दोनों लोगों ने स्पष्ट शब्दों में कहा 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 को निरस्त किया जाए।पुनः पुराने आवेदन पर ही नया परीक्षा कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *