68500 शिक्षक भर्ती के लिए 17 मई तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ/ इलाहाबाद – सरकारी प्राइमरी स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसमें वही अभ्यर्थी दावेदारी करेंगे जो हाल ही में अंक बढ़ने से टीईटी उत्तीर्ण हुए हैं या फिर जिनके आवेदन पिछली गलत अंकन पर निरस्त हो गए थे। उम्मीद है कि करीब साढ़े पांच हजार नए आवेदन होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती की लिखित परीक्षा 27 मई को प्रस्तावित है। कोर्ट के निर्देश पर सभी अभ्यर्थियों के टीईटी 2017 की परीक्षा में दो अंक बढ़ गए हैं। ऐसे में 4446 नए अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण हो गए हैं। सोमवार दोपहर से प्रक्रिया शुरू होनी थी लेकिन, वेबसाइट में गड़बड़ी से शाम से आवेदन शुरू हो सके हैं। इसमें नए अभ्यर्थियों के अलावा केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन करना है, जिनका आवेदन पिछली बार गलत सूचना देने से निरस्त हो गया था। वह अभ्यर्थी दावेदारी नहीं करेंगे, जो पहले से अर्ह थे और उनके भी अंक बढ़ गए हैं। मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा होगा। इसमें दो दिन पंजीकरण व दो दिन यानि 16 मई तक ही शुल्क जमा होगा। 17 मई को शाम छह बजे तक आवेदन पूर्ण करना है।

-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *