64 लाख की चरस के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़े दो तस्कर, भेजा जेल

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। एसटीएफ ने नेपाल से लाकर यूपी के एनसीआर क्षेत्र सहित दिल्ली व पंजाब तक चरस की सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ व थाना पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी में गिरोह के सदस्य शामली निवासी कासिम पुत्र अय्यूब व गाजियाबाद निवासी साबिर पुत्र खुर्शीद को गिरफ्तार कर उनके पास से 64 लाख रुपये की चरस व अफीम बरामद की है। दोनों के खिलाफ बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि यूपी-नेपाल पर सोनौली बॉर्डर से तस्करों द्वारा मादक पदार्थ लाने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे बरेली के फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास सेंट्रो कार को रोककर जांच की तो पिछली सीट मे छिपाकर रखी हुई 14 किलो 200 ग्राम चरस व चार पैकेटो में अफीम जिसका बजन 5 किलो 200 ग्राम बरामद हुई। एसएसपी ने कहा कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 64 लाख रुपये है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों तस्कर कई वर्षों से इस धंधे से जुड़े हुए थे। गिरफ्तार युवक कासिम ने बताया कि वह चरस को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों, उत्तराखंड, एनसीआर क्षेत्र, पंजाब और दिल्ली तक में सप्लाई किया जाता है। पूछताछ में कासिम ने बताया कि वह गाड़ी लेकर नेपाल बॉर्डर पर जाता है जहां इसे नेपाल के लोग ले जाते हैं और गाड़ी में मादक पदार्थ रखकर वापस ले आते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ से निरीक्षक अजय पाल सिंह, उप निरीक्षक राघवेंद्र हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह, एचसीएफ मौजज्म अली व थाना फतेहगंज पश्चिमी के थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव, उप निरीक्षक संजीव कुमार, कांस्टेबल पंकज चौधरी शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *