60 करोड़ से चमकेगा शहर, निगम ने विकास कार्य कराने का खाका किया तैयार

बरेली। नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग के तहत मिले अनुदान से 60 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने का खाका तैयार किया है। सोमवार को बैठक में प्रस्ताव मंजूरी के लिए लाया जाएगा। इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी। नगर निगम ने 15वें वित्त आयोग से सड़क और नाली निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए हैं। इसके लिए पार्षदों से वार्डों के काम की जानकारी मांगी थी। पार्षदों ने कई छोटे और बड़े काम कराने के लिए प्रस्ताव भेजे है। प्रस्ताव के अनुसार सुभाषनगर में मुख्य नाले के साथ 18 छोटी नालियों को बनाया जाएगा, ताकि जल निकासी की समस्या दूर हो सके। मुख्य मार्केट से रेलवे अंडरपास तक सड़क निर्माण का 1.40 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसी वार्ड में खन्ना बिल्डिंग से तपेश्वरनाथ मंदिर तक के लिए 1.5 करोड़ रुपये की लागत से सीसी रोड और नाली का निर्माण होगा। वार्ड-10 में प्रीति विहार से संभव अस्पताल तक, वार्ड-26 मे कुर्मांचल नगर काॅलोनी में आरसीसी नाली और सड़क निर्माण, वार्ड 54 और 61 में धोबी चौराहा से दिव्य प्रकाश प्रेस होते हुए रेलवे लाइन तक सड़क का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इसके अलावा वार्ड 55 में कृष्णा होम्स के सामने मिनी बाईपास रोड से अतुल मिश्रा के मकान तक सडक़ बनेगी। वार्ड 46 में मिनी बाईपास रोड पर भसीन ट्रेडर्स से हार्टमन काॅलेज गेट नंबर दो होते हुए रामलीला ग्राउंड के मेन गेट तक साइड पटरी, नाली निर्माण और हॉट मिक्स सड़क निर्माण किया जाएगा। वार्ड 60 शाहदाना में शहामतगंज चौराहा से साहू गोपीनाथ चौराहा और बांस मंडी रोड होते हुए फूल चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण और नाली की मरम्मत का काम किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *